Ballia: On Monday late evening near Mundera village of Sarasota Kotwali area, the monks attacked Mahant Kaushalendra Giri of Shrinath Baba Math, close to Chief Minister Yogi Adityanath. His Scorpio was damaged in this unexpected incident. In this incident, the priest of the monastery Tunna Baba has also suffered minor injuries. At the same time, Mahant Kaushalendra Giri has narrowly survived.
बलिया.रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव के पास सोमवार देर शाम को अराजकतत्वों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी श्रीनाथ बाबा मठ के मठाधीश महंत कौशलेंद्र गिरि पर हमला कर दिया. इस अप्रत्याशित घटना में उनकी स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में मठ के पुजारी टुन्ना बाबा को हल्की चोटें भी आई हैं. वहीं, महंत कौशलेंद्र गिरि बाल-बाल बच गए हैं.
#CMYogiAdityanath #MahantKaushalendraGiri #Ballia